Thursday, July 28, 2011

लेख

अरे वाह! तुम भी लिख रहे हो क्या आज कल?

क्या बात है?

लगता है लिखने से सब कुछ मिल जायेगा?

गुस्सा हो?

लिख कर क्या क्या मिलेगा? क्या मिलता है लिखने के बाद?

लिखना और अपना नाम छापना: काला अक्षर भैंस बराबर भी होता है? भूल गये क्या?

अनपढ़ भी समझ लेगा तुम क्या कहना चाहते हो लिख के|

चौराहे पर लिखता हुआ आदमी नंगा है क्या?

मुझे पता है वो नंगा ही होगा. खुद नंगा होके दूसरो को भी नंगा करता है!

और अपने नंगेपन तो इन काले अथवा रंग बिरंगी अक्षरों से छुपाने की भी कोशिश करता है|

तुम भी लिखो और अपने आप को नंगा करो सबके सामने!


No comments: